श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री औरनेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार शाम को श्रीनगर स्थित अपने आवास पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक और बैठक की. इस बैठक में पार्टी के विभिन्न मुद्दों और जम्मू-कश्मीर की मौजूदा राजनीतिक स्थिति चर्चा की गई.
बैठक के दौरान फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'हमारी मीटिंग का उद्देश्य यह देखना था कि क्या हमारे लोग जो 12 महीनों से बंद हैं, अपने घरों से बाहर आ सकते हैं, क्योंकि सरकार ने कहा कि वे बंद नहीं हैं.'
उन्होंने कहा कि लोग आज सबसे दयनीय स्थिति में हैं. व्यवसाय बिल्कुल भी नहीं है, पर्यटन जीरो है. हर जगह पीड़ा है.
महबूबा मुफ्ती के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, 'मैं उनके साथ लगातार बातचीत कर रहा हूं और हम उसके बारे में भी चिंतित हैं. मैं उससे बात करता रहता हूं और हम सभी चाहते हैं कि वह भी रिलीज हो जाएं.'
वहीं, इस बैठक में सरकार द्वारा कोर्ट में दिए गए जवाब के बारे में भी विस्तार से विचार किया गया, जिसमें कहा गया है कि घाटी का कोई नेता हिरासत में या जेल में नहीं है.
बता दें कि सरकार द्वारा पिछले साल अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद उमर अब्दुल्ला सहित कई अन्य नेताओं के साथ अब्दुल्ला को हिरासत में लिया गया था.