मुंबई: भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी पर शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. एक तरफ लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट में उसे पेश किया जा रहा है, दूसरी तरफ मुंबई की एक कोर्ट ने नीरव की पत्नी के खिलाफ गैर जमानती वारंट (एनबीडब्लू) जारी किया है.
नीरव मोदी की पत्नी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. मुंबई की पीएमएलए कोर्ट ने नीरव की पत्नी आमी मोदी के खिलाफ वारंट जारी किया है.
ईडी का आरोप है कि एमी मोदी ने तीन करोड़ डॉलर स्थानांतरित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय बैंक खाते का इस्तेमाल किया. संदेह है कि यह घोटाले की कमाई का पैसा था.
ईडी ने कहा कि इस राशि का इस्तेमाल न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क स्थित संपत्ति की खरीद के लिए किया गया. इस आरोपपत्र में एजेंसी ने जुटाए गए अतिरिक्त सबूतों तथा कुर्की की जानकारी दी है.