दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नीरव की पत्नी के खिलाफ NBW, जब्त कार और पेंटिंग्स होंगी नीलाम - नीरव मोदी की पत्नी

मुंबई पुलिस ने नीरव मोदी के घर से जब्त कार और पेंटिंग्स को नीलाम करने का फैसला किया है.

नीरव मोदी के घर से जब्त पेंटिंग, जिनकी नीलामी की जाएगी.

By

Published : Mar 20, 2019, 5:15 PM IST

Updated : Mar 20, 2019, 5:51 PM IST

मुंबई: भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी पर शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. एक तरफ लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट में उसे पेश किया जा रहा है, दूसरी तरफ मुंबई की एक कोर्ट ने नीरव की पत्नी के खिलाफ गैर जमानती वारंट (एनबीडब्लू) जारी किया है.

नीरव मोदी की पत्नी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. मुंबई की पीएमएलए कोर्ट ने नीरव की पत्नी आमी मोदी के खिलाफ वारंट जारी किया है.

ईडी का आरोप है कि एमी मोदी ने तीन करोड़ डॉलर स्थानांतरित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय बैंक खाते का इस्तेमाल किया. संदेह है कि यह घोटाले की कमाई का पैसा था.

नीरव मोदी के घर से जब्त कारें

ईडी ने कहा कि इस राशि का इस्तेमाल न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क स्थित संपत्ति की खरीद के लिए किया गया. इस आरोपपत्र में एजेंसी ने जुटाए गए अतिरिक्त सबूतों तथा कुर्की की जानकारी दी है.

पढ़ें-नीरव मोदी गिरफ्तार, कोर्ट में पेश किया जाएगा

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नीरव मोदी के घर से जब्त पेंटिंग्स और उसकी महंगी कारें नीलाम की जाएंगी. 173 पेटिंग्स और 11 कारों को बेचा जाएगा. इसकी प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी.

समझा जाता है कि ईडी ने अनुपूरक आरोपपत्र में इस घोटाले में अमि मोदी की भूमिका और उसके द्वारा धन को इधर उधर करने का उल्लेख किया है. ईडी ने इस मामले में पहला आरोप-पत्र पिछले साल मई में दाखिल किया था.

पढ़ें-नीरव मोदी की गिरफ्तारी पर BJP ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

आपको बता दें कि लंदन में नीरव मोदी को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Last Updated : Mar 20, 2019, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details