दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : पुलिस का मुखबिर होने के शक में नक्सलियों ने एक व्यक्ति की हत्या की

महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में नक्सलियों ने एक 50 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी. हत्या पुलिस का मुखबिर होने के शक में की गई है. अधिकारी ने आज यह जानकारी दी.

भागचंद धुरवे ( फाइल फोटो)

By

Published : Oct 22, 2019, 12:12 AM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में सालकेसा तहसील के मुर्कुटडोह-। में नक्सलियों ने 50 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी.अधिकारी ने बताया कि सालकेसा महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित है.

अधिकारी ने कहा कि उस व्यक्ति की पहचान भागचंद धुरवे की रूप में की गई है. अधिकारी ने कहा कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि नक्सलियों को संदेह था कि वह मुखबिर है क्योंकि इलाके में पुलिस अक्सर उसके घर के सामने लोगों के वास्ते कल्याण शिविर लगाती थी.

उन्होंने कहा, 'धुरवे की 18 अक्टूबर को देर रात हत्या कर दी गई. उसे और उसके पुत्र को समीप के जंगल में ले जाया गया, जबकि उसके बेटे को गांव लौट जाने दिया गया और धुरवे की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. जिस 10 सदस्यीय नक्सली समूह ने इस वारदात को अंजाम दिया, उसका अगुवा स्वयंभू दलम कमांडर डेविड था.

ये भी पढ़ें ः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में लगभग 60.5 प्रतिशत मतदान, वोटिंग खत्म

उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), आर्म्स एक्ट और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details