दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा एनकाउंटर में 5-5 लाख के 2 इनामी नक्सली ढेर, एक महिला नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के किरंदुल थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. वहीं एक महिला नक्सली को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jul 14, 2019, 5:56 PM IST

रायपुर/दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. दंतेवाड़ा के किरंदुल थाने क्षेत्र में पुलिस-नक्सली के बीच मुठभेड़ जारी है. मुठभेड़ में पांच-पांच लाख रुपए के दो इनामी नक्सली के मारे जाने की खबर है. वहीं एक महिला नक्सली के गिरफ्तार होने की भी बात कही जा रही है. एसपी अभिषेक पल्लव ने मामले की पुष्टी की है.

तेवाड़ा एनकाउंटर में 2 इनामी नक्सली ढेर

पुलिस-नक्सली के बीच मुठभेड़
बताया जा रहा है कि गुनियापाल के करियापारा, नदियापारा, रैय्यापारा में DRG की टीम और नक्सलियों के बीच फायरिंग चल रही है. देवा मलंगीर एरिया कमेटी मेम्बर के साथ एक एरिया कमेटी मेम्बर की मारे जाने की खबर है. गिरफ्तार की गई महिला नक्सली का नाम कोसी बताया जा रहा है. पुलिस ने घटनास्थल से दो हथियार भी बरामद किए हैं.

एनकाउंटर में मारे गए नक्सली

पढ़ें:कोलकाता में पुलिस और उपद्रवियों के बीच झड़प और आगजनी, 12 लोग गिरफ्तार

पहले भी 1 नक्सली को ढेर कर चुके हैं जवान
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को जिले में DRG के जवानों ने मुठभेड़ में एक हार्डकोर नक्सली को ढेर कर दिया था. मारा गया नक्सली हुर्रा दिवंगत भाजपा विधायक भीमा मंडावी की हत्या में शामिल था. पुलिस ने मुठभेड़ में कई अन्य नक्सलियों के भी घायल होने का दावा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details