दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, वाहन के परखच्चे उड़े

छत्तीसगढ़ में बीजापुर के बासागुड़ा थानाक्षेत्र में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया. इसमें दो ग्रामीण घायल हो गए हैं. ब्लास्ट में एक वाहन के परखच्चे उड़ गए हैं.

क्षतिग्रस्त वाहन
क्षतिग्रस्त वाहन

By

Published : Dec 1, 2020, 3:46 PM IST

बीजापुर : बासागुड़ा थानाक्षेत्र से दो किमी दूर राजपेटा इलाके में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया. ब्लास्ट में दो लोग घायल हुए हैं. एक व्यक्ति की गाड़ी नक्सलियों के लगाए आईईडी की चपेट में आ गई. हादसे में ड्राइवर और एक शख्स घायल हो गया है. वाहन के परखच्चे उड़ गए हैं. बासागुड़ा से महज दो किलोमीटर दूर रायपेटा के पास नक्सलियों ने पुलिस को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगाकर रखा था. पुलिस अधीक्षक कमललोचन कश्यप ने घटना की पुष्टि की है.

बीजापुर जिले में आज नक्सलियों ने दो घटना को अंजाम दिया है. पहली घटना आईईडी ब्लास्ट की है, वहीं दूसरी घटना में गंगापुर थाना क्षेत्र में 2 ग्रामीणों की हत्या की खबर भी आ रही है. गंगालूर क्षेत्र के गोंगला की ये घटना है. ग्रामीणों की हत्या कर गांव में शव फेंके जाने की खबर मिल रही है. एसपी ने कहा कि सूचना मिली है, लेकिन अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है.

दंतेवाड़ा में सरपंच पति की हत्या

इधर, दंतेवाड़ा में भी नक्सलियों ने कायराना करतूत को अंजाम दिया है. यहां नक्सलियों ने सरपंच पति की हत्या कर दी है. सरपंच पति का नाम संतोष कश्यप है, जो हांदावाड़ा सरपंच का पति है. दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि की है. मृतक बेड़मा का रहने वाला था.

पढ़ें-सुकमा में शहीद को दी गई श्रद्धांजलि, सीएम बोले- नक्सलियों की ये कायराना करतूत

आईईडी ब्लास्ट में एक जवान हुआ था शहीद

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने शनिवार की रात एक आईईडी ब्लास्ट किया था, जिसमें सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव शहीद हो गए थे. इस साजिश में नौ जवान घायल भी हुए थे. घायल जवानों का रायपुर में इलाज चल रहा है. बुर्कापाल कैंप से 6 किलोमीटर की दूरी पर शनिवार देर शाम जब जवान ताड़मेटला गांव के करीब जंगल में थे, तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details