दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

झारखंड : लोहरदगा में नक्लसियों ने बॉक्साइट माइंस की गाड़ियों को किया आग के हवाले - naxalite set fire to machines

नक्‍सलियों ने झारखंड के लोहरदगा जिले के हिंडाल्‍को कंपनी के बॉक्‍साइट खनन में लगे वाहनों में आग लगा दी. लोहरदगा के पाखर माइंस में भाकपा माओवादी संगठन के नक्सलियों ने एक दर्जन से अधिक वाहनों को फूंक डाला.

vehicle set on fire
गाड़ियों को किया आग के हवाले

By

Published : Jun 4, 2020, 4:50 AM IST

झारखंड : लोहरदगा जिले के किस्को थाना अंतर्गत पाखर बॉक्साइट माइंस में नक्सलियों ने गाड़ियों में आग लगा दी. हिंडालको कंपनी के बॉक्साइट खनन में लगे वाहनों में आग लगाई गई है. पाखर माइंस में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के हथियारबंद दस्ते ने घटना को अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से पुलिस बेहद सतर्कता के साथ कदम बढ़ा रही है.

बॉक्साइट माइंस के गाड़ियों में लगाई आग.
दो अलग-अलग ट्रांसपोर्ट कंपनी के वाहन फूंकेहिंडालको की पाखर बॉक्साइट माइंस में बीकेबी और बालाजी ट्रांसपोर्ट के दर्जन भर वाहनों में नक्सलियों ने आग लगा दी, जिसमें पोकलेन, कंप्रेसर सहित अन्य वाहन शामिल हैं. बालाजी के छह और बीकेबी कंपनी के पांच वाहन जलाए गए हैं. घटना की पुष्टि पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीणा ने की. हालांकि पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस घटना को नक्सलियों ने अंजाम दिया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है.

राजस्थान : पुलिस के भेष में आकर लुटेरों ने किसान से लूटे ₹5.46 लाख

इस घटना में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. घटना को लेवी की वजह से अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है. भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के रीजनल कमांडर रविंद्र गंझू के नेतृत्व में हथियारबंद दस्ते के घटनास्थल पर पहुंचकर घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details