अयोध्या : भगवान राम की जन्मस्थली पर 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों भव्य राम मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी. इसको देखते हुए ट्रस्ट ने भूमि पूजन की तैयारियां पूरी कर ली हैं. बहुप्रतीक्षित राम मंदिर भूमि पूजन के दिन रामलला नवरत्नों से सुशोभित वस्त्र धारण करेंगे. रामलला की नई पोशाक बनकर तैयार है. पिछले 2 पीढ़ियों से भगवान के लिए पोशाक बनाने का काम कर रहे दो भाइयों को राम मंदिर बनने पर गर्व की अनुभूति हो रही है. बता दें कि जब से रामलला के दिव्य भवन बनाने की शुरुआत हुई है, तब से उन्होंने रामलला के नए वस्त्रों को अपने भक्ति भाव के मोतियों से पिरो कर तैयार किया है.
नवरत्नों से सुशोभित वस्त्र धारण करेंगे रामलला
भगवान राम की जन्म स्थली पर 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों भव्य राम मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी. राम मंदिर ट्रस्ट ने भूमि पूजन की तैयारियां पूरी कर ली हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. सभी प्रमुख स्थलों पर विशेष कलाकृतियों की पेंटिंग की जा रही है. 4 और 5 अगस्त को अयोध्या में दीपोत्सव मनाने की भी तैयारी है. राम नगरी में भगवान राम के मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियां देखते ही बनती हैं. 5 अगस्त को जब पीएम मोदी मंदिर का भूमि पूजन करेंगे तो रामलीला नवरत्नों जड़ित मखमली पोशाक में नजर आएंगे. दिन के हिसाब से इस दिन भगवान हरे रंग की पोशाक में दिखेंगे. जब सभी ग्रह दशाएं अनुकूल हैं ऐसे में ही मंदिर निर्माण की शुरुआत की जा रही है. ऐसे में नौ ग्रहों की अनुकूलता के लिए भगवान नवरत्नों से जड़ी पोशाक धारण करेंगे. रामलला के लिए वस्त्र तैयार कर रहे शंकरलाल और भगवत प्रसाद ने रामलला के साथ भगवान के साथ तीनों भाइयों भरत, लक्ष्मण, शत्रुघ्न, हनुमान जी के लिए पोशाक तैयार की है.