चंडीगढ़: काफी दिनों से राजनीतिक बयानबाजी से अलग रह रहे क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को एक पत्र लिखा है.
सिद्धू ने अपने पत्र मे आरोप लगाया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में कोई विकास नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि पांच करोड़ से होने वाले पर्यावरण संरक्षण के काम अब तक नहीं हुए हैं. गौरतलब है कि उनका निर्वाचन क्षेत्र अमृतसर ईस्ट है, जो अमृतसर का ही एक हिस्सा है और इसलिए मुख्यमंत्री पर सिद्धू के आरोपों को कैप्टन पर हमले के रूप में देखा जा रहा है.
नवजोत सिंह सिद्धू का पत्र पढ़ें :-सिद्धू मंत्रिमंडल में शामिल होना चाहें, तो उनका स्वागत है - आशा कुमारी
यह पत्र नवजोत सिंह सिद्धू ने मंत्री पद छोड़ने के बाद मुख्यमंत्री को पहली बार लिखा है. सिद्धू ने कैप्टन के साथ विवादों के बाद अपने मंत्री पद को छोड़ दिया था. वहीं बिहार पुलिस की एक टीम आचार संहिता के उल्लघन के एक मामले में पिछले साल से ही उनसे संपर्क करने में लगा हुआ है.
हाल ही में 24 जून को उनके घर के बाहर एक नोटिस लगाया गया था. सिद्धू के खिलाफ 2019 के लोकसभा चुनाव में कटिहार जिला में एक मामला दर्ज किया गया था.