दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस की हार पर सिद्धू की 'शायरी'...गिरते हैं शाहसवार - लोकसभा चुनाव 2019

आम चुनाव 2019 में कांग्रेस की हार के बाद पंजाब सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने शायराना अंदाज में प्रतिक्रिया दी है. जानें क्या कहा सिद्धू ने...

नवजोत सिंह सिद्धू

By

Published : Jun 1, 2019, 6:34 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस इस हार की समीक्षा कर रही है. कांग्रेस नेता हार की जिम्मेदारी लेकर इस्तीफे की पेशकश कर रहे हैं. वहीं, पंजाब सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अलग अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया दी.

हार के बाद सिद्धू ने ट्वीट कर कहा, 'गिरते हैं शहसवार (घुड़सवार) ही मैदान-ए-जंग में,वो तिफ़्ल (छोटा बच्चा) क्या गिरे जो घुटनों के बल चले.' सिद्धू के इस शेर के कांग्रेस को मिली हार के रूप में देखा जा रहा है. बता दें, चुनावों से पहले सिद्धू ने कहा था कि अमेठी से अगर राहुल गांधी चुनाव हार गए तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे.

इसके साथ ही सिद्धू ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भी हमला बोला. पूर्व क्रिकेटर ने कैप्टन पर आरोप लगाया कि उन्हें कांग्रेस के लोगों से गालियां दिलाई जा रही हैं लेकिन वे चुप हैं.

नवजोत सिंह सिद्धू की प्रतिक्रिया

पढ़ें-संसदीय दल की नेता बनीं सोनिया, राहुल बोले- इंच-इंच लड़ेंगे

इससे पहले संसद के केंद्रीय कक्ष में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक हुई. इस बैठक में सोनिया गांधी को नेता चुना गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details