नई दिल्ली/इंदौर: पूर्व क्रिकेटर और पंजाब सरकार के कबीना मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुनावों के दौरान विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया. सिद्धू ने मोदी को चुनौती दी कि वह रोजगार, नोटबंदी और माल एवं सेवा कर (जीएसटी) जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़कर दिखायें.
सिद्धू ने यहां सिंधी कॉलोनी में कांग्रेस की चुनावी सभा में कहा, 'मोदी में दम है तो वह रोजगार, नोटबंदी और जीएसटी जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ें. लेकिन वह लोगों को धर्म और जात-पांत के नाम पर बांटकर चुनाव लड़ रहे हैं.'
सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस ने इस देश को आजादी दिलाई है, पार्टी मौलाना आजाद और महात्मा गांधी की पार्टी है. सिद्धू ने कहा कि उन्होंने 'गोरों' से आजादी दिलाई थी और इंदौर वाले अब 'काले अंग्रेजों' से आजादी दिलाएंगे.
उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार गंगा नदी को साफ करने, दो करोड़ नौकरियां देने और विदेशी बैंकों में जमा काला धन भारत लाने के वादे निभाने में नाकाम रही है.