चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने सभी प्रत्याशियों को चुनावी रण में उतार दिया है. साथ ही कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है. इस लिस्ट में सबसे अहम बात ये है कि कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू का नाम लिल्ट से गायब है.
कांग्रेस द्वारा जारी की गई स्टार प्रचारकों की लिस्ट में कुल 40 नाम शामिल हैं, लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू को स्टार प्रचारक नहीं बनाया गया है. आपको बता दें कि हरियाणा कांग्रेस के कुछ नेता चाहते थे कि नवजोत सिंह सिद्धू विधानसभा चुनाव में प्रचार करने हरियाणा आएं.
वहीं कांग्रेस के आला नेता नहीं चाहते कि नवजोत सिंह सिद्धू को चुनाव प्रचार के लिए हरियाणा भेजा जाए, क्योंकि ऐसा करने पर राष्ट्रवाद के मुद्दे पर जनता को जवाब देना मुश्किल हो सकता है. कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक नेता नवजोत सिंह सिद्धू को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं चाहते.
प्रदेश के कई नेता लोकसभा चुनाव के दौरान रोहतक में सिद्धू की जनसभा में पाकिस्तान विरोधी नारे और सिद्धू पर एक महिला द्वारा चप्पल फेंके जाने से रोहतक लोकसभा सीट पर नुकसान की वजह मान रहे हैं. उनका मानना था कि उनके आने से चुनाव में असर पड़ सकता है.