भुवनेश्वर : देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वायरस से लड़ने के लिए 15 हजार करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. इसके बाद आज इस वायरस से लड़ने के लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री मोदी से मदद मांगा है.
नवीन पटनायक ने कहा, 'हम सभी इस खतरे के समय में एक साथ रहेंगे. इस समय की बड़ी चुनौती कोरोना का सामना करना है.'
नवीन ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा, 'हम लॉकडाउन का समर्थन करते हैं.' इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री से विभिन्न आवश्यक वाहनों के लिए अनुमति मांगी है. साथ ही उन्होंने राज्य के बाहर से और अधिक आपातकालीन वाहनों की मदद मांगी है.
वहीं इस वायरस से लड़ने के लिए ओडिशा खनन निगम (ओएमसी) ने राज्य सरकार के प्रयासों में योगदान करने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष (सीएमआरएफ) में 500 करोड़ रुपये का योगदान दिया है.
बता दें कि ओएमसी ने इससे पहले फरवरी में सीएमआरएफ में 100 करोड़ रुपये का योगदान दिया था.