दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात - नरेंद्र मोदी नवीन पटनायक बैठक

दिल्ली दौरे पर आए ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक तूफान फानी और अन्य मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

नवीन पटनायक. (फाइल फोटो)

By

Published : Jun 10, 2019, 10:50 PM IST

नई दिल्ली: सप्ताह भर के दौरे के लिये रविवार को दिल्ली पहुंचे ओडिशा के मुख्यमंत्री मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इस दौरान दोनों विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं.

अधिकारी ने कहा कि पटनायक के 11 जून को प्रधानमंत्री से मुलाकात कर फोनी तूफान से तबाह हुए राज्य के कई इलाकों में चल रहे पुनर्वास कार्यों तथा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने की उम्मीद है. फोनी तूफान ने तीन मई को पुरी में दस्तक दी थी.

उन्होंने कहा कि चर्चा के दौरान ओडिशा की प्राकृतिक आपदाओं के प्रति संवेदनशीलता को देखते हुए इनसे निपटने के लिए पर्याप्त केंद्रीय सहायता की आवश्यकता पर जोर दिये जाने की उम्मीद है.

पटनायक के उसी दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करने की भी उम्मीद है.

उन्होंने कहा कि पटनायक का 15 जून को नीति आयोग की संचालन परिषद की पांचवीं बैठक में शरीक होने का भी कार्यक्रम है.

दिल्ली में अपने प्रवास के दौरन वह कई केन्द्रीय मंत्रियों के साथ मुलाकात कर केन्द्र सरकार की योजनाओं पर भी चर्चा कर सकते हैं, जिनमें आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री किसान योजना शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details