तमिलनाडु :भारतीय नौसेना का पोत आईएनएस जलाश्व श्रीलंका में कोविड-19 लॉकडाउन के कारण फंसे 700 भारतीयों को लेकर स्वदेश लौट आया है. बता दें नौसेना के विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने के मिशन के तीसरे चरण के तहत यह पोत सोमवार को सुबह कोलंबो पहुंचा था.
आपको बता दें कि भारतीय नौसेना ने बुधवार को ऑपरेशन समुद्र सेतु से शुरुआत की. इसके तहत दुनिया में जहां-तहां फंसे भारतीय नागरिकों को स्वदेश वापस लाया जा रहा है. इस ऑपरेशन के पहले चरण में भारतीय नौसेना का जहाज आईएनएस जलाश्व मालदीव पहुंचा था. सरकार और नौसेना ने इसपर कड़ी नजर बना रखी है. बता दें कि वापस आ रहे सभी लोगों की कोविड-19 के लिए जांच की जाएगी. समुद्र की यात्रा के दौरान उन्हें साधारण सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.