दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नौसेना पोत जलाश्व 685 भारतीयों को लेकर श्रीलंका से भारत पहुंचा - stranded Indians in Sri Lanka

कोरोना महामारी के चलते लागू लॉकडाउन की वजह से विदेश में फंसे भारतीयों को स्वदेश वापस लाने की प्रक्रिया लगातार जारी है. इसी कड़ी में श्रीलंका में फंसे 685 भारतीयों को लेकर भारतीय नौसेना का पोत स्वदेश लौट आया है. पढे़ं खबर विस्तार से....

naval-ship-carrying-685-stranded-indians-leaves-sri-lanka
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 2, 2020, 10:34 AM IST

Updated : Jun 2, 2020, 2:36 PM IST

कोच्चि : भारतीय नौसेना का पोत आईएनएस जलाश्व श्रीलंका में कोविड-19 लॉकडाउन के कारण फंसे 685 भारतीयों को लेकर स्वदेश लौट आया है. जहाज में सवार 685 यात्रियों में से 125 महिलाएं और सात बच्चे हैं.

यात्रियों का कहना है कि स्वदेश वापस आकर उन्हें अच्छा लग रहा है. साथ ही उन्होंने भारत सरकार का आभार प्रकट किया है.

रक्षा सूत्रों ने यहां कहा कि जहाज सोमवार रात कोलंबो बंदरगाह से रवाना हुआ था.

685 भारतीयों को लेकर नौसेना का पोत श्रीलंका से भारत पहुंचा

नौसेना के विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने के मिशन के तीसरे चरण के तहत यह पोत सोमवार सुबह कोलंबो पहुंचा था.

पढे़ं :एअर इंडिया पायलटों के संघ ने किया अनुरोध, विमान उड़ाने की मांगी अनुमति

आपको बता दें कि भारतीय नौसेना के ऑपरेशन समुंद्र सेतु कार्यक्रम के तहत मालदीव से लगभग 1,500 भारतीय नागरिकों को पहले दो चरणों में सुरक्षित स्वदेश लाया जा चुका है.

Last Updated : Jun 2, 2020, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details