कोच्चि : भारतीय नौसेना का पोत आईएनएस जलाश्व श्रीलंका में कोविड-19 लॉकडाउन के कारण फंसे 685 भारतीयों को लेकर स्वदेश लौट आया है. जहाज में सवार 685 यात्रियों में से 125 महिलाएं और सात बच्चे हैं.
यात्रियों का कहना है कि स्वदेश वापस आकर उन्हें अच्छा लग रहा है. साथ ही उन्होंने भारत सरकार का आभार प्रकट किया है.
रक्षा सूत्रों ने यहां कहा कि जहाज सोमवार रात कोलंबो बंदरगाह से रवाना हुआ था.
685 भारतीयों को लेकर नौसेना का पोत श्रीलंका से भारत पहुंचा नौसेना के विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने के मिशन के तीसरे चरण के तहत यह पोत सोमवार सुबह कोलंबो पहुंचा था.
पढे़ं :एअर इंडिया पायलटों के संघ ने किया अनुरोध, विमान उड़ाने की मांगी अनुमति
आपको बता दें कि भारतीय नौसेना के ऑपरेशन समुंद्र सेतु कार्यक्रम के तहत मालदीव से लगभग 1,500 भारतीय नागरिकों को पहले दो चरणों में सुरक्षित स्वदेश लाया जा चुका है.