नई दिल्ली : पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों में 11 नौसैनिक और दो आम नागरिक शामिल है.
जानकारी के मुताबिक सभी आरोपी सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों को नौसेना से संबंधित संवेदनशील सूचनाएं लीक करते थे.
जानकारी के मुताबिक पाक के एजेंटों ने इन सभी को हनी ट्रैप में फंसा रखा था. नौसेना के सूत्रों मुताबिक जासूसी मामले में अभी तक 11 नौसैनिकों और दो नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही संदिग्ध लोगों के साथ संपर्क रखने वाले कई नौसैनिकों के सोशल मीडिया प्रोफाइल को भी ढूंढ़ा जा रहा है.
इस जासूसी के मामले में सबसे पहले आंध्र प्रदेश पुलिस, नौसेना की खुफिया इकाई और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने संयुक्त कार्रवाई में सात नौसैनिकों को गिरफ्तार किया था.