दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देसी नस्लों के जानवर होते हैं खास और वफादार, बढ़ रही डिमांड - देसी नस्लों के जानवर

भारतीय नस्ल के कुत्तों को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों को देसी पैट पालने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि देसी नस्ल के कुत्तों के रखरखाव की लागत भी काफी कम होती है और वे भारतीय मौसम के आदी होते हैं.

dogs
देसी नस्लों के जानवर

By

Published : Sep 3, 2020, 9:41 PM IST

Updated : Sep 3, 2020, 10:27 PM IST

चेन्नई : प्रत्येक देश और लोग अपने देश के जानवरों की नस्लों पर गर्व करते हैं, चाहे वह कुत्ते की हो या कोई अन्य पालतू जानवर. यह जानवर कब हमारी संस्कृति और परिवार का हिस्सा बन जाते हैं पता ही नहीं चलता.

जब हम कुत्तों की देसी नस्लों की बात करते हैं, तो स्निफर कोम्बाई, मुथोल हाउंड, कारवां हाउंड और पुलिकुथथा जैसी आठ प्रजातियों के नाम जुबां पर आ जाते हैं. इनकी विशेषताएं तमिलनाडु का गौरव बनी हुई हैं. उनकी वीरता और अपने मालिक के प्रति दृढ़ निष्ठा के किस्से बहुत हैं.

देसी नस्लों के जानवर होते हैं वफादार

आज पशु प्रेमी विदेशी नस्लों के जानवर पालना चाहते हैं. ऐसे जानवरों के लिए हमारा वातावरण ठीक नहीं होता है. ऐसे परिवेश में उनको रहने में परेशानी होती और वे ज्यादा समय तक जीवित नहीं रह पाते हैं. इन सबको देखते हुए देसी नस्लों को बचाने और संरक्षित करने की तत्काल आवश्यकता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों को कुत्तों की देसी नस्लों की ओर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा है. उन्होंने मन की बात कार्यक्रम में कुत्तों की राजपलयम, चिप्पीपराई और कोम्बाई प्रजाति की महानता का भी उल्लेख किया. उनके गुणों को बताते हुए प्रधानमंत्री ने यह स्पष्ट किया कि देसी प्रजातियों का भरण-पोषण देश में आसान है जोकि विदेशी नस्लों के विपरीत है.

इसके बाद जनता ने नए सिरे से देसी कुत्तों को पालने में रुचि ली है और तमिलनाडु के दक्षिणी जिलों में कई लोग कुत्तों के पालन-पोषण को एक लाभदायक लघु उद्यम के रूप में देख रहे हैं.

पढ़ें :-एपी आईसीईटी परीक्षा 2020 के जारी हुए एडमिट कार्ड

सुनीता क्रिस्टी जो परित्यक्त मवेशियों और कुत्तों के लिए आश्रम चलाती है, ने बताया कि देसी नस्लों के पिल्लों की कीमत 1,000 से 12,000 रुपये तक है. सबसे ज्यादा सुपर स्निफर की मांग है. इस प्रजाति के कुत्ते अपनी आखिरी सांस तक अपने स्वामी की रक्षा करते हैं.

Last Updated : Sep 3, 2020, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details