नई दिल्ली/गाजियाबाद : हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक के साथ हुए गैंगरेप और बर्बर हत्या को लेकर देशभर में गुस्से का माहौल बना हुआ है. घटना के विरोध में लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. गाजियाबाद के जिला मुख्यालय पर रविवार को काला कफन बांधकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. लोग चाहते हैं कि घटना को अंजाम देने वाले दरिंदों को जल्द से जल्द फांसी दी जानी चाहिए.
वहीं इस संबंध में साध्वी ऋतम्भरा की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने कहा कि यह बड़े दुख की बात है कि हमारे देश में ऐसी घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने कहा कि हमें बेटियों को सशक्त बनाना होगा. आपको बता दें, साध्वी दिल्ली स्थित गीता प्रेरणा महोत्सव में शिरकत करने पहुंची थीं.
काला कफन पहन कर विरोध प्रदर्शन किया
रविवार को गाजियाबाद में प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन और परमार्थ समिति गाजियाबाद के तत्वाधान में हैदराबाद में महिला चिकित्सक के साथ हुए गैंगरेप और हत्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने जिला मुख्यालय के बाहर काला कफन पहन कर विरोध प्रदर्शन किया.