नई दिल्ली/अयोध्या :अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के लिए निधि समर्पण अभियान की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की शुभकामना और उनके द्वारा दी गई पांच लाख की समर्पण निधि के साथ हुई.
आज श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यध्यक्ष आलोक कुमार समेत विहिप के कार्याध्यक्ष एडवोकेट आलोक कुमार, भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा और दिल्ली प्रांत के आरएसएस के संघचालक कुलभूषण आहुजा और अन्य बड़े नेताओं ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और राष्ट्रपति से अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर के लिए चंदा मांगा.
विहिप कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि 27 फरवरी तक 65 करोड़ लोगों तक पहुंचने की योजना है. सभी तक पहुंचकर राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग मांगने का कार्य विहिप कार्यकर्ता करेंगे. विहिप कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि उनके लिए राशी कितनी है. यह महत्वपूर्ण नहीं है, लोग मंदिर निर्माण में सपरिवार योगदान दें यह ज्यादा महत्व रखता है.
पढ़ें :-आज से होगा शुरू संसद भवन की नई इमारत का निर्माण
अभियान के लिए शुभकामना लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी समय मांगा गया है.
उधर, बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने भी राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि बात राम मंदिर की है, बात धर्म की है, लोग बढ़-चढ़कर चंदा दें. धर्म के काम में मेहनत की कमाई लगती है तो भगवान और अल्लाह ताला भी खुश होते हैं.
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की सदस्य चांदनी शाह बानो ने 11 हजार रुपए का चेक रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को दिया है.
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की सदस्य चांदनी शाह बानो बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में भगवान श्री राम मंदिर भूमि तीर्थ क्षेत्र निधि संग्रह अभियान की शुरुआत की, जहां सीएम ने राम मंदिर के भव्य निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री विनायक राव देशमुख को एक लाख रुपए का चेक सौंपा है.
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी सहयोग राशि
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए सहयोग राशि दी है. सीएम रावत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अयोध्या में हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की ओर से चलाए जा रहे अंशदान अभियान में मुझे भी सहयोग करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ'
गुरुवार को उन्होंने एक वीडियो संदेश के जरिए कहा कि श्रीरामजन्म भूमि ट्रस्ट ने 10 रुपए, 100 रुपए और 1000 रुपए के कूपन तैयार किए हैं. कोई न कोई सेवक आपके दरवाजे तक आर्थिक सहयोग लेने अवश्य आएगा. रावत ने प्रदेश में लोगों से अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण में आर्थिक सहयोग का आह्वान किया है.