दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव, राहुल गांधी ने दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारंभ

छत्तीसगढ़ से रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आज से 3 दिन तक आदिवासी डांस महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है. वहीं कांग्रस नेता राहुल गांधी इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित करके कर दिया है . जिसमें देश विदेश से आए हुए कई कलाकार भाग ले रहे हैं. इस आयोजन में पूरे देश की आदिवासी संस्कृति को नृत्य के द्वारा दर्शाया जाएगा. आयोजन में भाग लेने के लिए रायपुर में कई वीआईपी और विभिन्न राज्यों के सीएम को भी आमंत्रित किया गया है.

ETV BHARAT
आदिवासी नृत्य महोत्सव

By

Published : Dec 27, 2019, 10:37 AM IST

Updated : Dec 27, 2019, 12:22 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज से नृत्य का महाकुंभ शुरू हो गया है. इस महोत्सव में कई राज्यों के आदिवासी कलाकार हिस्सा ले रहे हैं. इस कार्यक्रम का उद्घाटन राहुल गांधी ने दीप प्रज्जवलित कर किया है.

इस कार्यक्रम में अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, असम, सिक्किम, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, लद्दाख, केरल, अंडमान-निकोबार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, गुजरात, जम्मू कश्मीर शामिल होंगे.

छत्तीसगढ़ में तीन दिवसीय आदिवासी नृत्य महोत्सव

करीब 25,00 कलाकार इस डांस फेस्टिवल में हिस्सा ले रहे हैं.

राहुल गांधी ने दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारंभ

पढ़ें- नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे से निपटने के लिए GHMC बना रहा है ग्रीन स्ट्रीट वेंडिंग जोन

सिर्फ भारत से नहीं बल्की बाहर के देशों जैसे युगांडा, मालद्वीव, बेलारूस, बांग्लादेश, श्रीलंका और थाईलैंड से भी कलाकार छत्तीसगढ़ में नृत्य की प्रस्तुति देंगे.

छत्तिसगढ़ में आयोजित तीन दिवसीय आदिवासी नृत्य महोत्सव

यह नृत्य महोत्सव तीन दिन 27, 28 और 29 दिसंबर तक चलेगा.

छत्तिसगढ़ में आयोजित तीन दिवसीय आदिवासी नृत्य महोत्सव

इस आयोजन में पूरे देश, विदेश की आदिवासी संस्कृति को नृत्य के द्वारा दर्शाया जाएगा. साथ ही इस आयोजन में भाग लेने के लिए रायपुर में कई वीआईपी और विभिन्न राज्यों के सीएम को भी इनवाइट किया गया है.

छत्तिसगढ़ में आयोजित तीन दिवसीय आदिवासी नृत्य महोत्सव
Last Updated : Dec 27, 2019, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details