दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पति संग विदेश में फंसी राष्ट्रीय शूटर आयुषी गुप्ता, वतन वापसी की मांग - काशीपुर शूटर आयुषी गुप्ता

कोरोना महामारी को हराने के लिए देशभर में जारी लॉकडाउन के कारण प्रदेशों के कई लोग विदेशों में फंसे हैं. ऐसे में अब केंद्र सरकार विदेशों में फंसे लोगों को लाने का काम शुरू करने जा रही है. वहीं, उत्तराखंड के काशीपुर की रहने वाली भारत की नेशनल शूटर आयूषी और उनके पति सक्षम गुप्ता ने जाम्बिया से वतन वापसी की गुहार लगाई है. पढ़ें पूरी खबर...

national-shooter-aayushi-gupta-stuck-with-husband-in-zambia
पति संग राष्ट्रीय शूटर आयुषी गुप्ता

By

Published : May 7, 2020, 9:12 PM IST

काशीपुर (उत्तराखंड) : कोरोना महामारी को हराने के लिए देशभर में जारी लॉकडाउन के कारण प्रदेशों के कई लोग विदेशों में फंसे हैं. ऐसे में अब केंद्र सरकार विदेशों में फंसे लोगों को लाने का काम शुरू करने जा रही है. वहीं, उत्तराखंड के काशीपुर की रहने वाली भारत की नेशनल शूटर आयूषी और उनके पति सक्षम गुप्ता ने जाम्बिया से वतन वापसी की गुहार लगाई है.

लॉकडाउन के कारण कई लोग देश के विभिन्न भागों में फंसे हुए हैं. वहीं, कई लोग अन्य देशों में भी फंसे हैं. इस बीच भारत की नेशनल शूटर आयूषी और उनके पति सक्षम गुप्ता ने सरकार से जाम्बिया से वापस लाने की गुहार लगाई है.

राष्ट्रीय शूटर आयुषी गुप्ता और उनके पति का वीडियो

वहीं, सक्षम के परिवार ने भी पुत्र और बहू को वापस लाने की भारत सरकार से गुहार लगाई है. काशीपुर जिले के निवासी सक्षम गुप्ता की शादी आगरा की रहने वाली नेशनल शूटर आयुषी गुप्ता के साथ 19 जनवरी 2020 को हुई थी.

इसके बाद फरवरी महीने में सक्षम और उनकी पत्नी आयुषी जाम्बिया गई थीं. लॉकडाउन होने के कारण तब से वह जाम्बिया के लुसाका शहर में फंसें हैं.

पति संग राष्ट्रीय शूटर आयुषी गुप्ता

आपको बता दें, आयुषी गुप्ता अंतरराष्ट्रीय स्तर की शूटर हैं. आयुषी गुप्ता कई अंतरराष्ट्रीय इवेंट में हिस्सा ले चुकी हैं. इसके अलावा पिछले साल आयुषी ने इटली में आयोजित एक स्पर्धा में कांस्य पदक भी हासिल किया था.

वहीं, उनके पति सक्षम गुप्ता अपने बिजनेस से जुड़े एक काम के संबंध में जाम्बिया गए थे. लॉकडाउन में फंसे होने के कारण दोनों ने एक वीडियो जारी कर सरकार से वतन वापसी की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details