नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा विश्लेषक नितिन गोखले का कहना है कि जहां तक भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा का सवाल है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक व्यापक नीति अपनाई है. उन्होंने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (NSAB) को मजबूत करने के अलावा देश की आंतरिक सुरक्षा से संबंधित सुरक्षा तंत्रों को भी बेहतर बनाया है.
गोखले ने कहा कि पीएम मोदी ने 'राष्ट्रीय सुरक्षा आर्किटेक्चर को काफी हद तक आगे बढ़ाया है जो कि पिछले कुछ वर्षों से भारत की आंतरिक सुरक्षा में एक अहम भूमिका निभा रहा है'
ईटीवी से बात करते सुरक्षा विश्लेषक नितिन गोखले पढ़ें- अमेरिका से 2.6 अरब डॉलर का सौदा, भारतीय सेना की बढ़ेगी ताकत
आपको बता दें कि एनएसएबी ,एनएसए और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के तहत एक सलाहकार बोर्ड है. जिसमें वरिष्ठ रिटायर अधिकारी, साहित्यिक,और नागरिक समाज समूहों के विशिष्ट सदस्य शामिल हैं. इसके अलावा पूर्व रॉ प्रमुख आलोक जोशी भी एनएसएबी के सदस्य हैं जिनको हाल ही में नियुक्त किया गया है.
गोखले का एनएसएबी के बारे में कहना है कि एनएसएबी एक ऐसा संगठन है जहां सभी सुरक्षा प्रतिष्ठान के वरिष्ठ सदस्य शामिल हैं।"