रांची:झारखंड में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसके लिए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी ने भी अपनी कमर कस लिए है. चुनावी तैयारी में जुटे एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी रांची पहुंचे. जहां उनकी एक झलक पाने के लिए भारी भीड़ उमड़ी, जिसके कारण एयरपोर्ट पर अचानक भगदड़ मच गई.
दरअसल, मंगलवार को एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी रांची के बरियातू मैदान में आगामी विधानसभा को लेकर जनसभा को संबोधित करते हुए चुनावी शंखनाद करेंगे. इस क्रम में वे सोमवार को वे रांची पहुंच चुके हैं.