दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देवेगौड़ा ने जेडीएस की केरल इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग किया - Devegowda dissolves Kerala unit of JDS

जेडीएस प्रमुख देवेगौड़ा ने पार्टी की केरल इकाई को भंग करने के बाद नई एड हॉक समिति का गठन किया है. मैथ्यू टी थॉमस को नानू की जगह पार्टी की तदर्थ समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. मैथ्यू केरल में वडकारा निर्वाचन क्षेत्र से जद (एस) के विधायक हैं.

जेडीएस की केरल इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग
जेडीएस की केरल इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग

By

Published : Oct 12, 2020, 5:55 PM IST

Updated : Oct 13, 2020, 1:47 AM IST

बेंगलुरु : जनता दल (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एचडी देवेगौड़ा ने पार्टी की केरल इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. उन्होंने कहा है कि केरल में जेडीएस नेता सीके नानू के कृत्यों को पार्टी विरोधी पाया गया. इसलिए पार्टी की केरल इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है.

जेडीएस प्रमुख देवेगौड़ा ने पार्टी की केरल इकाई को भंग करने के बाद नई एड हॉक समिति का गठन किया है.

बता दें कि सीके नानू केरल राज्य में जेडीएस के प्रमुख के पद पर थे.

देवेगौड़ा ने अपने आदेश में कहा, 'मैंने तत्काल प्रभाव से केरल प्रदेश जनता दल (सेक्युलर) को भंग कर दिया है. मैंने श्री मैथ्यू टी थॉमस को केरल प्रदेश जनता दल (सेक्युलर) की तदर्थ समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है.'

पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बी एम फारुख के निर्देश के अनुसार नानू द्वारा कदम नहीं उठाने जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है.

आदेश के अनुसार फारूख ने 24 सितंबर को कुछ निर्देशों के साथ नानू को एक नोटिस दिया था. देवेगौड़ा ने कहा कि नानू ने न तो इनका पालन किया और न ही कोई जवाब दिया.

उन्होंने कहा, 'नानू ने केरल की राज्य इकाई को मजबूत बनाने के लिए कोई कदम नहीं उठाये बल्कि उन्होंने पार्टी को अस्थिर करने के लिए काम किया और कोर समिति से कोई चर्चा नहीं की.'

Last Updated : Oct 13, 2020, 1:47 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details