दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @1 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10

By

Published : Oct 14, 2020, 1:05 PM IST

हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. हैदराबाद में भारी बारिश- 13 की मौत, कई इलाके जलमग्न

हैदराबाद और उपनगरीय इलाकों के कई रिहायशी इलाकों में भारी बारिश के कारण बुधवार को जलभराव की स्थिति देखने को मिली. साथ ही भीषण बारिश के चलते हुए विभिन्न हादसों में कम से कम 13 लोगों की मौत भी हो गई. हैदराबाद में मंगलवार शाम से बारिश हो रही है.

2. पीड़ित भाइयों से फिर सीबीआई की पूछताछ, यूपी सरकार का कोर्ट में हलफनामा

हाथरस केस की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने पीड़िता के तीन भाइयों को आज एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया है. वहीं इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका और यूपी सरकार ने हलफनामा दायर किया है.

3. राघोपुर से नामांकन भरेंगे तेजस्वी यादव, मां का आशीर्वाद लेकर निकले घर से

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आज राघोपुर से नामांकन भरेंगे. नामांकन भरने से जाने से पहले उन्होंने मां राबड़े और बड़े भाई तेज प्रताप का आशीर्वाद लिया. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चैलेंज देते हुए कहा कि सीएम नालंदा की किसी भी सीट से नामांकन करें, वह भी वहां से पर्चा भरेंगे और उन्हें हरा देंगे.

4. एलजेडी प्रमुख शरद यादव की बेटी सुभाषिनी आज कांग्रेस में होंगी शामिल

बिहार में तीन चरणों में होने वाले विधान सभा चुनावों के लिए सभी दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. नेताओं के दल बदलने का खेल भी जारी है. जानकारी के मुताबिक, एलजेडी प्रमुख शरद यादव की बेटी सुभाषिनी राज राव आज कांग्रेस में शामिल होंगी.

5. भारत में दुनिया की अपेक्षा सबसे कम मामले और मौतें

भारत में कोविड-19 के63,509नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 72लाख से अधिक हो गई. इस जानलेवा बीमारी से अब तक 63,01,928 स्वस्थ हो चुके हैं. देश में सक्रिय मामलों की संख्या 8,26,876है.

6. पंजाब : जूते के शोरूम में लगी आग, लाखों का नुकसान

पंजाब के जालंधर में एक जूते के शोरूम में आग लग गई. मौके पर मौजूद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

7. प्रमुख राजमार्गों पर ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन विकसित करने का प्रस्ताव आमंत्रित

देश के प्रमुख राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए सरकार ने प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं.

8. देश में कोरोना वायरस से दोबारा संक्रमित होने के तीन संदिग्ध मामले

देश में कोरोना वायरस से दोबारा संक्रमित होने के तीन मामलों का पता चला है. आईसीएमआर के अनुसार तीन संदिग्ध मामलों में दो मुंबई और एक अहमदाबाद से हैं.

9. पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को किया गया रिहा

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने महबूबा को रिहा करने का फैसला लिया है. उन्हें 14 महीने के बाद रिहा कर दिया गया है. महबूबा की रिहाई के बाद उनकी बेटी और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी खुशी जाहिर की है.

10. सभी मंत्रालयों, विभागों, पीएसयू में बीएसएनएल, एमटीएनएल की सेवाएं अनिवार्य

केंद्र सरकार ने अपने सभी मंत्रालयों कार्यालयों में बीएसएनएल, एमटीएनएल की सेवाएं अनिवार्य कर दी हैं. इससे संबंधित वित्त मंत्रालय से परामर्श के बाद केंद्र सरकार के सभी सचिवालयों और विभागों को जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details