भारत में कोविड-19 के63,509नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 72लाख से अधिक हो गई. इस जानलेवा बीमारी से अब तक 63,01,928 स्वस्थ हो चुके हैं. देश में सक्रिय मामलों की संख्या 8,26,876है.
6. पंजाब : जूते के शोरूम में लगी आग, लाखों का नुकसान
पंजाब के जालंधर में एक जूते के शोरूम में आग लग गई. मौके पर मौजूद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
7. प्रमुख राजमार्गों पर ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन विकसित करने का प्रस्ताव आमंत्रित
देश के प्रमुख राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए सरकार ने प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं.
8. देश में कोरोना वायरस से दोबारा संक्रमित होने के तीन संदिग्ध मामले
देश में कोरोना वायरस से दोबारा संक्रमित होने के तीन मामलों का पता चला है. आईसीएमआर के अनुसार तीन संदिग्ध मामलों में दो मुंबई और एक अहमदाबाद से हैं.
9. पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को किया गया रिहा
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने महबूबा को रिहा करने का फैसला लिया है. उन्हें 14 महीने के बाद रिहा कर दिया गया है. महबूबा की रिहाई के बाद उनकी बेटी और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी खुशी जाहिर की है.
10. सभी मंत्रालयों, विभागों, पीएसयू में बीएसएनएल, एमटीएनएल की सेवाएं अनिवार्य
केंद्र सरकार ने अपने सभी मंत्रालयों कार्यालयों में बीएसएनएल, एमटीएनएल की सेवाएं अनिवार्य कर दी हैं. इससे संबंधित वित्त मंत्रालय से परामर्श के बाद केंद्र सरकार के सभी सचिवालयों और विभागों को जारी किया गया है.