विशेष एनडीपीएस अदालत द्वारा रिया और शौविक की न्यायिक हिरासत बढ़ाए जाने के एक दिन बाद आज बॉम्बे हाई कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा. दरअसल कोर्ट रिया, मिरांडा और सावंत की याचिका पर आज फैसला सुनाएगा.
6. जम्मू-कश्मीर : शोपियां में दो आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी
शोपियां जिले के सुगन इलाके में कल सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है.
7. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे पीड़िता के भाई और आरोपी के कॉल डिटेल्स
सोशल मीडिया और कई मीडिया वाट्सएप ग्रुप में एक सीडीआर लिस्ट सामने आई है. जिसमें हाथरस मामले में पीड़ित परिवार और मुख्य आरोपी संदीप फोन के जरिए आपस में संपर्क में थे. पीड़ित परिवार और संदीप के बीच फोन पर बातचीत का सिलसिला पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुआ. पीड़ित परिवार और आरोपी के बीच करीब 100 बार फोन पर बातचीत हुई, लेकिन अभी तक इस मामले में अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
8. हम सत्ता में होते तो 15 मिनट में चीन को बाहर फेंक देते : राहुल गांधी
कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं और किसानों के साथ मिलकर खेती बचाओ यात्रा कर रहे हैं. राहुल गांधी ने कुरुक्षेत्र और पंजाब के पटियाला और जालंधर में आयोजित रैलियों में भी केंद्र सरकार पर हमला बोला. हरियाणा के कुरुक्षेत्र अंतर्गत पिहोवा में आयोजित रैली में राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने देश को कमजोर बना दिया है, इसलिए चीन की हमारे देश में घुसकर हमारे सैनिकों को मारने की हिम्मत हुई है. हम सत्ता में होते तो 15 मिनट में चीन को बाहर फेंक देते.
9. घाटी में भाजपा नेता पर आतंकी हमला, जवान शहीद, आतंकी भी ढेर
जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में मंगलवार को आतंकवादियों ने भाजपा नेता पर गोलिया चलाईं, जिसमें उनके निजी अंगरक्षक की मौत हो गई. सुरक्षाकर्मी ने जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को भी मार गिराया.
10. वोट बैंक की चिंता में भाजपा, अनर्गल बयान न देने के निर्देश !
उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए कथित गैंगरेप के मामले में योगी आदित्यनाथ की सरकार तत्परता से कार्रवाई कर रही है. सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि सरकार सीबीआई जांच के लिए तैयार है. हालांकि, केंद्र और यूपी में सत्तारूढ़ भाजपा के लिए यह घटना चिंता का सबब भी बनती जा रही है. इसका कारण है पड़ोसी राज्य बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव. बिहार में 28 अक्टूबर, तीन और सात नवंबर को होने वाले मतदान के दौरान हाथरस कांड अहम भूमिका निभा सकती है.