दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 10 AM
TOP 10 @ 10 AM

By

Published : Oct 4, 2020, 10:14 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. सबसे पहले किसे लगाई जाएगी वैक्सीन, आज मिलेगा हर सवाल का जवाब

कोरोना वायरस वैक्सीन से जुड़े तमाम तरह के सवालों के जवाबों के लिए अब देशवासियों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. दरअसल वैक्सीन से जुड़े कई सवालों के जवाब आज स्वास्थ्य मंत्री संडे संवाद में देंगे.

2. पंजाब : कृषि कानूनों के विरोध में आज से शुरू होगी राहुल की रैली

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज से पंजाब में कृषि कानून के विरोध में ट्रैक्टर रैली करने जा रहे हैं. वह छह अक्टूबर तक इस ट्रैक्टर रैली के जरिए 50 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे.

3. हाथरस मामला : उत्तर प्रदेश सरकार ने की सीबीआई जांच की सिफारिश

हाथरस में युवती के साथ कथित सामूहिक दुष्‍कर्म व मौत के मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को सीबीआई जांच की सिफारिश की. इस मामले को लेकर विपक्ष पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहा है.

4. महागठबंधन में सीटें फाइनल, राजद को 144, कांग्रेस को 70

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के दलों के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है. लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल 144 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस को 70 और वाम दलों को 29 सीटें दी गई हैं.

5. 24 घंटे में संक्रमण के 75,829 नए मामले, 940 लोगों की मौत

भारत में कोविड-19 के 75,829 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 65लाख से अधिक हो गई, जबकि 55,09,967लोग अब तक इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 65,49,374हो गई है. वहीं, पिछले 24घंटे में संक्रमण से और 940लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,01,782हो गई है.

6. अंडमान-निकोबार द्वीप समूह होगा नए हांगकांग की तरह विकसित, योजना तैयार

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह को नए हांगकांग के तरीके से विकसित करने की योजना तैयार की जा रही है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह भारत का एकमात्र हिस्सा था जो द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान लगभग तीन वर्षों के लिए जापान के अधीन था. भारत की तरह चीन के साथ सीमा विवाद में फंसे जापान ने भी इस द्वीप समूह को विकसित करने में बहुत रुचि दिखाई है.

7. सुशांत केस : एम्स रिपोर्ट पर बोले मुंबई पुलिस आयुक्त, हमारी जांच पेशेवर थी

पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने कहा कि कुछ लोगों ने अपने निजी स्वार्थों के चलते जांच के बारे में बिना कुछ जाने-समझे मुंबई पुलिस को निशाना बना रहे है. एम्स के मेडिकल बोर्ड ने शनिवार को कहा कि सुशांत की मौत आत्महत्या से हुई और यह हत्या का मामला नहीं है.

8. प.बंगाल विधानसभा चुनाव : शाह के भरोसे भाजपा ने शुरू कीं तैयारियां

गृह मंत्री ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह निर्णय लिया कि वह बंगाल के प्रसिद्ध दुर्गा पूजा से ठीक पहले बंगाल जाएंगे और सभी कार्यकर्ताओं से वन-टू-वन मिलकर उनके अंदर जोश भरेंगे. सभी कार्यकर्ताओं को यह भी एहसास कराया जाएगा कि केंद्र की मोदी सरकार और गृह मंत्रालय लगातार उनकी सुरक्षा में मुस्तैद है.

9. बिहार चुनाव में क्या दिखेगा तेजस्वी का 'तेज', जानें राजनीतिक सफर

लालू प्रसाद ने वर्ष 2015 में एक बार कहा था कि तेजस्वी 2020 के चुनाव में सीएम पद के लिए सबसे योग्य चेहरा हैं. उनकी बातें आज तब सच हो गईं जब प्रदेश की राजधानी में महागठबंधन ने सीटों की साझेदारी पर अंतिम समझौते के दौरान संयुक्त रूप से विपक्ष के मुख्यमंत्री पद के चेहरा के रूप में उनके नाम की घोषणा की.

10. आंध्र प्रदेश : सीएम रेड्डी और गडकरी करेंगे 26 परियोजनाओं का शिलान्यास

आंध्र प्रदेश के सीएम वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 16 अक्टूबर को 8,038 करोड़ रुपये की 10 सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही 7,584 करोड़ रुपये की 16 परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details