दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - भीमा कोरेगांव केस

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
10 बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Oct 10, 2020, 1:14 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. आतंकियों की घुसपैठ करा रहा था पाकिस्तान, सेना ने जारी किया वीडियो

भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना समर्थित आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए भारी मात्रा में एके 74 राइफल, आठ मैगजीन, 240 एके राइफल हथियार बरामद किए हैं.

2. महिला सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय सख्त, नए दिशानिर्देश जारी

महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर केंद्र सख्त रूख अपना रहा है. गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एडवाइजरी जारी कर महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में पुलिस की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है.

3. चीन ने एलएसी पर तैनात किए 60 हजार सैनिक : अमेरिकी विदेश मंत्री

हिंद-प्रशांत, दक्षिणी चीन सागर और पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर चीन के आक्रामक सैन्य रुख के बीच जापान की राजधानी टोक्यो में चारों देशों की बैठक हुई. इस बैठक से लौटने के बाद पोम्पियो ने कहा कि वे जानते हैं कि उनके (क्वाड देशों के) लोग इस बात को समझते हैं कि हम इसे लंबे समय से नजरअंदाज करते आए हैं.

4. राहुल ने उठाया सैन्य ट्रक और प्रधानमंत्री के जहाज का मुद्दा, जारी किया वीडियो

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से लगातार चीन के साथ सीमा विवाद का मामला उठाया जा रहा है. वहीं अब राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर कहा कि जवानों को नॉन बुलेटप्रूफ गाड़‍ियों में भेजा जा रहा है.

5. आज जारी होगी दिल्ली विश्वविद्यालय की पहली कट ऑफ लिस्ट, 12 से प्रवेश

दिल्ली विश्वविद्यालय में 12 अक्टूबर से दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी, जबकि पहली कट ऑफ आज आएगी. इसे लेकर डीयू प्रशासन की ओर से कॉलेजों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वह दोपहर तक कट ऑफ की जानकारी भेज दें.

6. LIVE : फिर बढ़ने लगे कोरोना मामले, 24 घंटे में 73,272 नए संक्रमित

भारत में कोविड-19 के73,272नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 69लाख से अधिक हो गई, जबकि 59,88,823लोग अब तक इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 69,79,424हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से और 926लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,07,416 हो गई है.

7. बिहार चुनाव : मोदी-राहुल के अलावा नीतीश व ठाकरे होंगे स्टार प्रचारक

बिहार में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए प्रचारकों के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नाम दिए गए हैं.

8. सैन्य वार्ता से पहले अधिकारियों ने की लद्दाख के हालात की समीक्षा

पूर्वी लद्दाख में टकराव के बिंदुओं से सैनिकों की वापसी के लिए रूपरेखा तैयार करने के विशेष एजेंडा के साथ कोर कमांडरों की वार्ता हो रही है.जिस पर शीर्ष स्तर के मंत्रियों और सैन्य अधिकारियों ने 12 अक्टूबर को चीनी सेना पीएलए के साथ होने वाली कोर कमांडर स्तर की वार्ता के सातवें दौर की रणनीति पर शुक्रवार को बातचीत की और पूर्वी लद्दाख में सुरक्षा हालात का जायजा लिया.

9. राजस्थान में पुजारी की हत्या पर राजनीति हुई तेज, विरोध में कई संगठन
राजस्थान के करौली जिले में पुजारी की हत्या का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है. करौली के सपोटरा में पुजारी को जलाकर मारने के मामले में आक्रोशित परिजन और कई सामाजिक संगठन विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. ब्राह्मण समाज सहित भाजपा और अन्य विभिन्न संगठनों का विरोध नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर पुजारी के साथ हुई घटना की घोर निंदा हो रही है. सीएम अशोक गहलोत ने करौली में बाबूलाल वैष्णव की हत्या अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. उन्होंने कहा है कि घटना के प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और कार्रवाई जारी है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

10. भीमा कोरेगांव केस : एनआईए ने कहा- आईएसआई के संपर्क में थे नवलखा

भीमा कोरेगांव मामले में नवलखा की भूमिका और भागीदारी को उजागर करते हुए एनआईए ने अपने आरोप पत्र में दावा किया कि जांच के दौरान यह पाया गया कि उसके सीपीआई (माओवादी) कैडरों के बीच गुप्त संचार हुआ था. एनआईए ने कहा नवलखा को सरकार के खिलाफ बुद्धिजीवियों को एकजुट करने का काम सौंपा गया था. वह कुछ तथ्य-खोज समितियों का हिस्सा थे और उन्हें सीपीआई (माओवादी) की गुरिल्ला गतिविधियों के लिए कैडर भर्ती करने का काम सौंपा गया था. एजेंसी ने कहा इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के साथ भी उनके संबंध सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details