हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. बिहार विधानसभा चुनाव : 16 जिलों की 71 सीटों पर सख्त सुरक्षा के बीच वोटिंग जारी
प्रतिमा विसर्जन के दौरान चली गोली में एक युवक की मौत की खबर बाद मुंगेर में लोगों ने वोटिंग का बहिष्कार किया है. लोगों ने कहा कि बिहार चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव की तारीखों को दुर्गा पूजा के दौरान रखा गया जिस वजह से यह वारदात हुई है.
2. बिहार चुनाव : दूसरे चरण के प्रचार के लिए मोदी और राहुल की रैली आज
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज बिहार पहुंचेंगे और चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इसके पहले भी दोनों नेता रैलियों को संबोधित कर चुके हैं.
3. 24 घंटों में 58,439 नए मामले, 508 लोगों की मौत
कोरोना से देश मजबूती के साथ लड़ रहा है. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. देश में आज 6,10,803लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है. वहीं 72,59,509 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के 58,439 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 79,90,322 हो गए हैं वहीं संक्रमण से508लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर1,20,010हो गई है.
4. पिछली सरकारों का मंत्र था, पैसा हजम परियोजना खत्म : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा, बिहार में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.
5. केरल सोना तस्करी मामला : सीएमओ के पूर्व प्रमुख सचिव एम शिवशंकर हिरासत में