दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मनोहर पर्रिकर के सम्मान में 18 मार्च को राष्ट्रीय शोक घोषित - मनोहर पर्रिकर

मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) के निधन पर केंद्र सरकार ने 18 मार्च को राष्‍ट्रीय शोक की घोषणा की. सरकार मे कहा है कि मनोहर पर्रिकर का राजकीय सम्‍मान के साथ अंतिम संस्‍कार किया जाएगा.

मनोहर पर्रिकर

By

Published : Mar 17, 2019, 11:40 PM IST

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर सोमवार को राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. इस दिन देशभर में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.

सरकार की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि मनोहर पर्रिकर का राजकीय सम्‍मान के साथ अंतिम संस्‍कार किया जाएगा.

ट्वीट की तस्वीर.

लंबे अरसे से पैंक्रिएटिक कैंसर से जूझ रहे पर्रिकर का रविवार की शाम पणजी स्थित अपने आवास में निधन हो जाने के तुरंत बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनकी अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ किए जाने की घोषणा की.

सोमवार सुबह 10 बजे केंद्रीय कैबिनेट की बैठक भी बुलाई गई है.

बता दें कि पर्रिकर को फरवरी 2018 में एडवांस्ड पैन्क्रिएटिक (अग्नाशय) कैंसर होने का पता चला था. आंतरिक रक्तस्त्राव की समस्या के बाद वे गोवा मेडिकल कॉलेज में करीब सप्ताह भर भर्ती रह चुके थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details