दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर सीबीएसई ने स्कूलों को जारी किया यह निर्देश - 11 नवंबर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस

स्वतंत्रता सेनानी और स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को लेकर सीबीएसई ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं.

national education day is celebrated on 11 November
सीबीएसई ने जारी किए दिशा-निर्देश

By

Published : Nov 11, 2020, 6:23 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस प्रकाशित करते हुए कहा कि 11 नवंबर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाएं.

पहले शिक्षा मंत्री की याद में मनाया जाता है

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा दिवस महान स्वतंत्रता सेनानी, प्रख्यात शिक्षाविद और प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की याद में मनाया जाता है. बोर्ड ने सभी संबंधित स्कूलों से अनुरोध किया कि वे इस दिवस को मनाएं. राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाने के लिए सीबीएसई ने सभी स्कूलों से ऑनलाइन सेमिनार, संगोष्ठी, निबंध लेखन, नारा लेखन, पात्रता और पोस्टर बनाने के लिए शिक्षा के महत्व पर प्रतियोगिताओं और राष्ट्र के सभी पहलुओं को आयोजित करने को कहा.

पढ़ें:राष्ट्रीय शिक्षा दिवस : मौलाना आजाद ने की थी नई शिक्षा नीति की स्थापना

वर्चुअल तरीके से मनाने के निर्देश

बोर्ड ने सभी स्कूलों से यह भी कहा कि कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए वर्चुअल तरीके से 11 नवंबर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाएं. बोर्ड ने कहा कि समारोह को सोशल मीडिया पर भी हैशटैग #cbsened कर शेयर करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details