नई दिल्ली : राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद मंगलवार को यहां विज्ञान भवन में नेशनल कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी अवॉर्ड प्रदान किया.
दरअसल इस अवॉर्ड के लिए उन कम्पनियों का चयन किया गया है, जिन्होंने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR ) में उत्कृष्ट योगदान दिया है.
गौरतलब है कि इस अवॉर्ड की व्यवस्था कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा की गई है. यह कॉरपोरेट द्वारा सीएसआर के क्षेत्र में की गयी पहल के लिए दिया जाता है.