नई दिल्ली : राष्ट्रीय महिला आयोग ने उत्तर प्रदेश से सामने आए विचलित कर देने वाले उस वीडियो का संज्ञान लिया है, जिसके अनुसार एक व्यक्ति ने एक महिला की हत्या कर दी.
आयोग ने इस मामले में पुलिस महानिदेशक को सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
एक मिनट लंबे वीडियो को छत से रिकॉर्ड किया गया है. हैरान करने वाली बात यह कि घटना के समय कोई भी महिला की मदद के लिए आगे नहीं आया.
इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने तेजी से कार्रवाई के लिए पुलिस महानिदेशक एच सी अवस्थी को लिखा है और जल्द से जल्द कार्रवाई-रिपोर्ट के लिए अवगत कराया है.