नई दिल्ली: 15 अगस्त, यानि गुरुवार कोभारतअपना 73 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. इसके मद्देनजर, एक दिन पहले केंद्रीय खुफिया एजेंसियों, और देश के सभी सुरक्षा बलों को किसी भी संभावित अप्रिय घटना को रोकने के लिए हाई अलर्ट पर रखा गया है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीनियर पुलिस अधीक्षक (SSP) वैभव कृष्ण ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार (15 अगस्त) को लाल किला से राष्ट्र ध्वज फराएंगे और लोगों को संबोधित करेंगे. इसके मद्देनजर दिल्ली में अधिक सतर्कता बरती जा रही है और कई स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
कई स्तरों पर सुरक्षा के इंतजाम
लाल किला और उसके आसपास नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) स्नाइपर्स, एलिट स्पेशल वेपन्स एंड टैक्टिक्स (SWAT) कमांडोज के साथ-साथ पतंग पकड़ने वालों की भी तैनाती की गई और यह तैनाती कई स्तरों पर की गई है.