नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और बिहार के बेगूसराय से भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद गिरिराज सिंह ने जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कानून नहीं बना तो भारत की बढ़ती आबादी और सीमित संसाधन विस्फोटक के रूप में सामने आएंगे.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून जल्द बने तो अच्छा होगा. गिरिराज सिंह ने आगे कहा, 'जब फोर लेन सड़क की जरूरत होने पर सड़क बन जाती है तो हमें आठ लेन आबादी वाली सड़क की जरूरत पड़ती है और इसके पीछे कारण होता है देश की बढ़ती आबादी. उसी तरह अस्पतालों में भी दिक्कत होती है.'
पढ़ें: अपनी मर्जी से BJP में शामिल हुए गोवा कांग्रेस के विधायक : सीएम सावंत
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, 'दिल्ली में जब मेट्रो बनाते हैं और जब मेट्रो चलने लगती है तो उस पर इतनी आबादी का भार पड़ जाता है कि और मेट्रो की जरूरत हो जाती है. इसलिए हमारे संसाधन सीमित हैं और दूसरी ओर जनसंख्या बढ़ रही है.'
गिरिराज सिंह ने कहा कि चाइना ने 1979 में जनसंख्या रोकने को लेकर कानून बनाया था. जिस कारण 60 करोड़ आबादी रोकने में चाइना सक्षम हुआ. आज भारत में भी ऐसे कानून की जरूरत है. लेकिन भारत में जब भी इस तरह का कानून बनाने की बात होने लगती है तो वोट के सौदागर इसे धर्म से जोड़ देते हैं.'