नई दिल्ली: भाजपा अकेले ही 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी और देश में प्रचंड बहुमत वाली NDA सरकार बनाएगी. जिसके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोबारा देश के PM बनेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण ने ये बात कही.
भाजपा प्रवक्ता से हुई बातचीत भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण ने कहा कि केंद्र सरकार की 119 सरकारी योजनाओं से जनता को लाभ हुआ है. जनता ने चुनाव में खुलकर भाजपा का समर्थन किया है.
उन्होंने कहा, 'चुनाव के नतीजों से पहले सरकार बनाने के लिए विपक्षी गठबंधन की कवायद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू कर रहे हैं लेकिन विपक्षी दलों को कोई फायदा नहीं होगा, सरकार तो NDA की ही बनेगी.'
पढ़ें:राबड़ी बोलीं, तो एनडीए को छोड़िए ना नीतीशजी...
उन्होंने कहा, 'चंद्रबाबू नायडू को जनता खुद आंध्र प्रदेश की सत्ता से बाहर कर रही है, लोकसभा चुनाव में भी TDP की हालत ठीक नहीं है. 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद विपक्षी दल एक दूसरे पर हार का ठीकरा फोड़ेंगे.'
गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि भाजपा अगर 100 साल भी केंद्र की सत्ता में रहेगी, तब भी वह धारा 370 को जम्मू-कश्मीर से हटा नहीं सकती है.
कांग्रेस नेता के इस बयान पर गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा, 'यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि धारा 370 को हम हटाएंगे या नहीं. ट्रिपल तलाक, धारा 370, आर्टिकल 35-A, नागरीकता संशोधन विधेयक पर भाजपा का क्या रुख है, यह सब को पता है.'
कांग्रेस नेता को दिया BJP प्रवक्ता ने जवाब गौरतलब है, आज लोकसभा चुनाव 2019 का अंतिम चरण था. इस दौरान आठ राज्यों की 59 सीटों पर मतदान किया गया. बता दें, चुनावी नतीजे 23 मई को घोषित किये जाएंगे.