दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मशहूर पर्यावरणविद व 'टेरी' के पूर्व प्रमुख आरके पचौरी का दिल्ली में निधन - nat-hnrk-pachauri-passes-away-in-delhi-desk

मशहूर पर्यावरणविद और आईपीसीसी के चेयरमैन आर के पचौरी का गुरुवार को दिल्ली के अस्पताल में निधन हो गया. वह हार्ट की समस्या से ग्रस्त थे. उनकी हाल ही में सर्जरी हुई थी तब से उनकी हालत गंभीर थी.

मशहूर पर्यावरणविद आर के पचौरी का निधन
मशहूर पर्यावरणविद आर के पचौरी का निधन

By

Published : Feb 13, 2020, 11:08 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 6:34 AM IST

नई दिल्ली : पर्यावरणविद और द एनर्जी ऐंड रिसोर्स इंस्टिट्यूट (टेरी) के पूर्व प्रमुख डॉ. आर के पचौरी का गुरुवार को दिल्ली की एक निजी अस्पताल में निधन हो गया है. टेरी के महानिदेशक अजय माथुर ने यह जानकारी दी.

वह 79 वर्ष के थे.

टेरी की ओर से जारी बयान में माथुर ने कहा, 'अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि टेरी के संस्थापक निदेशक आर के पचौरी का निधन हो गया है. दुख की इस घड़ी में पूरा टेरी परिवार डॉक्टर पचौरी के परिवार के साथ खड़ा है.'

2015 में पचौरी के बाद टेरी के प्रमुख बने माथुर ने कहा, 'टेरी आज जहां है, डॉक्टर पचौरी के अथक प्रयासों के कारण है. उन्होंने इस संस्था को विकसित करने और एक प्रमुख वैश्विक संगठन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.'

पचौरी की एक महिला सहकर्मी ने 2015 में उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसके बाद उन्होंने टेरी के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था.

Last Updated : Mar 1, 2020, 6:34 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details