दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव: केरल के उम्मीदवारों की अंतिम सूची में फेरबदल कर सकती है कांग्रेस - tom vaddakan

लोकसभा चुनाव की तारीखें रविवार को चुनाव आयोग ने तय कर दीं. ये चुनाव 7 चरणों में कराए जाएंगे. इसी को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियां पूरी कर रही हैं. इसी के बाद कांग्रेस नें भी कांग्रेस से उम्मीदवारों की संभावित लिस्ट जारी की है. इसमें कई बड़े नेताओं के नाम नदारद हैं.

टॉम वडक्कन.

By

Published : Mar 11, 2019, 11:52 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. चुनाव कुल सात चरणों में होने हैं. कांग्रेस ने केरल राज्य के लिए लोकसभा प्रत्याशियों की संभावित सूची जारी कर दी है. इसी सिलसिले में ईटीवी भारत ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता टॉम वडक्कन से बात की.

संभावित सूची में पिछले लोकसभा चुनाव जीतने वाले पांच सांसदों के नाम शामिल हैं. वडक्कन ने स्पष्ट किया कि यह अंतिम सूची नहीं है और वास्तविक तस्वीर अलग हो सकती है.

देखें क्या कहा टॉम वडक्कन ने.

महासचिव केसी वेणुगोपाल का इस संभावित सूची में नाम नहीं है. वहीं कहा जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी को केरल राज्य कांग्रेस द्वारा चुनाव लड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है. इस सवाल पर वडक्कन ने कहा, 'यह सिर्फ संभावित सूची है, इसलिए इस पर टिप्पणी करना गलत होगा.'

उन्होंने कहा 'केसी वेणुगोपाल और ओमन चांडी दोनों वरिष्ठ नेता हैं और निश्चित रूप से वही करेंगे, जो राज्य के सर्वोत्तम हित में है. ये हमारे बेहद अनुभवी राजनेता हैं इसलिए अंतिम सूची आने से पहले इस बिंदु पर कोई अनुमान नहीं लगाया जाना चाहिए.'

कांग्रेस प्रवक्ता ने सबरीमला विवाद पर लेफ्ट द्वारा लगाए गए आरोपों पर कहा, 'यह निश्चित रूप से अपेक्षित है क्योंकि हम राज्य स्तर पर उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि, राष्ट्रीय स्तर पर हमारा उनके साथ गठबंधन है, लेकिन चूंकि हम राज्य में प्रतिद्वंद्वी हैं, इसलिए उनसे इस तरह की टिप्पणियों की उम्मीद की जाती है.' बता दे लेफ्ट द्वारा लगाए गए आरोपों में कांग्रेस को बीजेपी की बी टीम कहा गया था.

वडक्कन ने आगे सबरीमला मुद्दे पर कहा, 'सबरीमाला मुद्दे को बहुत सावधानी से संभालने की जरूरत है और इस मामले में सभी भक्तों और हितधारकों की राय और विचारों का सम्मान किया जाना चाहिए.' यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि किसी की भी भावनाएं आहत न हों.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details