दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नासिक में गोदावरी ऊफान पर, रामकुंड हुआ जलमग्न - गोदावरी नदी

गोदावरी नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण नासिक में बाढ़ की स्थिति बनी है. दक्षिण गंगा के रौद्र रुप के कारण नासिक के लोगों का जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है.

नासिक में जलप्रलय

By

Published : Jul 30, 2019, 4:45 PM IST

नासिकः नासिक में पिछले 5 दिनों से हो रही बारिश के कारण गोदावरी नदी ऊफान पर बह रही है. जिसकी वजह से नासिक में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है.

निचले इलाकों में रहने वाले लोगों बाढ़ से निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है.

गोदावरी नदी के तट पर स्थित रामकुंड पूरी तरह से जलमग्न है इस जगह पर कई मंदिर और शिवालय है जो पूरी तरह गोदावरी के जल में समा गए हैं.

नासिक में जलप्रलय

पढ़ेंःबाढ़ प्रभावित असम में दूरसंचार कंपनियों ने निशुल्क डेटा, अन्य पेशकश की

नासिक जिले मे स्थित 24 बांधों में से 7 बांधों से गोदावरी में पानी छोड़ा गया है. गंगापुर बांध 80 फीसदी भरा हुआ है.और दराना बांध 87 फीसदी भरा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details