दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

18 साल के साइक्लिस्ट का कमाल, आठ दिन में कश्मीर से कन्याकुमारी पहुंचा

नासिक (महाराष्ट्र) के साइक्लिस्ट ओम महाजन ने साइकिल से श्रीनगर से कन्याकुमारी तक की दूरी आठ दिन सात घंटे 38 मिनट में पूरी की है. वह ऐसा करने वाले पहले साइक्लिस्ट बन गए हैं. श्रीनगर से कन्याकुमारी तक की दूरी 3,600 किमी है.

Nashik Cyclist Om Mahajan
साइक्लिस्ट ओम महाजन

By

Published : Nov 21, 2020, 10:56 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के नासिक के साइक्लिस्ट ओम महाजन ने साइकिल पर श्रीनगर से कन्याकुमारी तक की 3,600 किमी की दूरी शनिवार दोपहर आठ दिन सात घंटे 38 मिनट में पूरी कर रिकॉर्ड बनाया.

अगले महीने 18 वर्ष के होने वाले ओम ने कन्याकुमारी पहुंचने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैं हमेशा साइक्लिंग करना चाहता था. लॉकडाउन शुरू होने के बाद मैंने 'एंड्योरेंस साइक्लिंग' और आरएएएम (अमेरिका में रेस) में हिस्सा लेने का सपना देखना शुरू किया.'

उन्होंने कहा, 'छह महीने पहले, मैंने आरएएएम के लिए क्वालीफायर की ट्रेनिंग शुरू की, जो नवंबर में होनी थी.'

600 किलोमीटर क्वालीफायर के बजाय ओम ने 'रेस एक्रोस इंडिया' (भारत में रेस) करने का फैसला किया. उन्होंने पिछले हफ्ते श्रीनगर की ठंडी रात से शुरुआत करते हुए कन्याकुमारी तक का सफर पूरा किया. इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश में भारी बारिश और दक्षिण में भीषण गर्मी का सामना किया.

श्रीनगर से कन्याकुमारी तक सबसे तेज साइकिल चलाने का रिकॉर्ड उनके अंकल महेंद्र महाजन के नाम था, लेकिन हाल में भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल भरत पन्नू ने इस दूरी को आठ दिन नौ घंटे में पूरी कर इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया था, हालांकि इसे गिनिज बुक में शामिल करना बाकी था.

पढ़ें- मरीज देखता रहा टीवी पर फेवरेट शो, ब्रेन की सर्जरी करते रहे डॉक्टर

ओम महाजन ने पन्नू के रिकॉर्ड पर नजरें लगाईं और इसे तोड़ दिया. लेफ्टिनेंट कर्नल पन्नू 18 साल के ओम को सोशल मीडिया पर बधाई देने में सबसे आगे रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details