नई दिल्ली/प्रतापगढ़: कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दिकी ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए मतदाताओं को कहा कि लोग सपा-बसपा गठबंधन के विरुद्ध मतदान करें,अपना वोट महागठबंधन को न दें.
उन्होंने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि मतदाता अपना वोट कांग्रेस प्रत्याशी रत्ना सिंह को दें या फिर बीजेपी को दें. सोमवार को वो इस रैली को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा ' मैं किसी जाति का नाम नहीं ले रहा हूं, सभी समझदार हैं'. मैं यह उन लोगों से कह रहा हूं जो बीजेपी का विरोध करते हैं, या तो आप अपना वोट कांग्रेस प्रत्याशी रत्ना सिंह को दें या फिर बीजेपी को दें.
पूर्व मंत्री ने कहा कि किसी और को वोट देने का मतलब अपने वोट को बेचना है और बाद में आपको बेच दिया जाएगा.