नई दिल्ली : मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए ट्रस्ट का गठन कर दिया है. राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने इस फैसले को ऐतिहासिक करारा देते हुए कहा कि अयोध्या में अब एक भव्य राम मंदिर जल्द ही बनेगा.
भाजपा नेता नरसिम्हा राव ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा, 'ट्रस्ट के गठन में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश का पूरी तरीके से पालन हो रहा है और राम का भक्त देश का हर हिन्दू, हर नागरिक है. इसलिए मेरा मानना है कि ट्रस्ट में सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मंदिर बनाया जाएगा.'
नरसिम्हा राव ने औवेसी और कांग्रेस के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'असदुद्दीन ओवैसी को सरकार के खिलाफ बोलने के लिए बस कोई न कोई बहाना चाहिए. इसलिए हम इन्हें गंभीरता से नहीं लेते.'