दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अयोध्या में अब जल्द बनेगा श्री राम का भव्य मंदिर : नरसिम्हा राव - राम मंदिर ट्रस्ट का गठन

राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि अयोध्या में सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जल्द ही भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनाया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

etv bhaRAT
नरसिम्हा राव

By

Published : Feb 5, 2020, 4:24 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 6:59 AM IST

नई दिल्ली : मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए ट्रस्ट का गठन कर दिया है. राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने इस फैसले को ऐतिहासिक करारा देते हुए कहा कि अयोध्या में अब एक भव्य राम मंदिर जल्द ही बनेगा.

भाजपा नेता नरसिम्हा राव ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा, 'ट्रस्ट के गठन में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश का पूरी तरीके से पालन हो रहा है और राम का भक्त देश का हर हिन्दू, हर नागरिक है. इसलिए मेरा मानना है कि ट्रस्ट में सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मंदिर बनाया जाएगा.'

जीवीएल नरसिम्हा राव का राम मंदिर पर बयान.

नरसिम्हा राव ने औवेसी और कांग्रेस के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'असदुद्दीन ओवैसी को सरकार के खिलाफ बोलने के लिए बस कोई न कोई बहाना चाहिए. इसलिए हम इन्हें गंभीरता से नहीं लेते.'

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को संसद में ट्रस्ट की घोषणा करते हुए राम मंदिर को दिल के करीब बताया और कहा कि मंदिर निर्माण का सपना जल्द पूरा होने वाला है.

पढ़ें :पीएम ने की राम मंदिर ट्रस्ट की घोषणा, ओवैसी बोले- डर गई भाजपा

पीएम मोदी ने इस ट्रस्ट का नाम श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र रखा है. उन्होंने इसके अतिरिक्त कहा कि 1992 में सरकार ने अयोध्या में जो जमीन अधिग्रहित थी, इसे ट्रस्ट को दे दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ट्रस्ट में 15 ट्रस्टी होंगे, जिनमें एक दलित समुदाय का भी होगा.

Last Updated : Feb 29, 2020, 6:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details