भोपाल : पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्र ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार सौ फीसदी फ्लोर टेस्ट कराएगी. मिश्र ने मांग की है कि प्रदेश सरकार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराए.
भाजपा नेता नरोत्तम ने कहा कि राज्य सरकार अल्पमत में आ गई है, जिस तरह से विधायकों और मंत्रियों के इस्तीफे सामने आए हैं. इसलिए राज्यपाल के अभिभाषण से पहले फ्लोर टेस्ट होना चाहिए, जिससे राज्यपाल सरकार की उपलब्धियां बता सकें. उन्होंने कहा कि राज्यपाल को पता होना चाहिए कि किस सरकार की उपलब्धियां हैं.