दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कथित बाबा पर तीन नाबालिग बहनों से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप, गिरफ्तार - सतना

मध्य प्रदेश में सतना जिले के मैहर में एक कथावाचक बाबा पर तीन नाबालिग बहनों के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने बाबा को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है. जानें क्या है पूरा मामला...

ETV  BHARAT
नारायण स्वरूप त्रिपाठी

By

Published : Dec 11, 2019, 6:43 PM IST

Updated : Dec 11, 2019, 10:04 PM IST

भोपाल : मध्य प्रदेश में सतना जिले के मैहर में कथावाचक बाबा नारायण स्वरूप त्रिपाठी पर तीन नाबालिग बहनों के साथ दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगा है. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद बाबा को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

मीडिया में मामला सामने आने के बाद सतना एसपी ने इसका संज्ञान लिया, तब कहीं जाकर नाबालिग लड़कियों और उनके पिता के बयान के आधार पर थाने में मामला कायम हो सका. पुलिस ने आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में आ चुकी हैं. लेकिन पुलिस के आला अफसर अभी बाबा की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रहे हैं.

बाबा पर लगा तीन नाबालिग बहनों से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा - आने वाले समय में काले कानून के रूप में जाना जाएगा CAB

बताया जा रहा है कि आरोपी पंडित ने काल सर्प दोष पूजन करने के बहाने तीनों नाबालिग बहनों को एक-एक करके कमरे में बुलाया और उनके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. जानकारी होने पर माता-पिता तीनों लड़कियों को लेकर सुबह थाने पहुंचे, लेकिन दिनभर थाने में बैठने के बाद भी बाबा के रसूख के चलते पुलिस ने मामला कायम नहीं किया. फिलहाल एसपी के दखल से मामला दर्ज किया गया.

Last Updated : Dec 11, 2019, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details