नई दिल्ली : केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को पंचशील भवन में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया. कृषि बिल के विरोध में हरसिमरत कौर बादल के इस्तीफे के बाद तोमर को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय के राज्य मंत्री रामेश्वर तेली और एफपीआई सचिव पुष्पा सुब्रह्मण्यम ने मंत्री का स्वागत किया. इस दौरान मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. उन्होंने सभी वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की और मंत्रालय की योजनाओं की समीक्षा की. बता दें तोमर वर्तमान में कृषि और किसान कल्याण मंत्री, ग्रामीण विकास मंत्री और पंचायती राज मंत्री का कार्यभार संभाल रहे हैं.
इस अवसर पर बोलते हुए, तोमर ने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग बढ़ती अवस्था में है और MoFPI सभी प्रयास कर रहा है और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसरों के निर्माण में योगदान कर रहा है. हमारे किसानों को उनके लिए पारिश्रमिक मूल्य की पेशकश करके, उन्हें लाभ उपलब्ध करा रहा है, जिससे उपभोक्ताओं के लिए माल उपलब्ध हो सके.