नई दिल्ली : कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार के बयान पर पटलवार किया है. उन्होंने कहा कि शरद पवार एक अनुभवी नेता हैं और वह वास्तव में तथ्यों को गलत तरीके से बता रहे थे.
नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि शरद पवार पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री भी रह चुके हैं, जिन्हें कृषि से संबंधित मुद्दों और समाधानों के बारे में अच्छी जानकारी प्राप्त है. उन्होंने खुद भी पहले कृषि में सुधार लाने के लिए कड़ी मेहनत की है.