नई दिल्ली : मध्य प्रदेश में चल रही राजनीतिक उठापटक के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपना इस्तीफा राज्यपाल लालजी टंडन को सौंप दिया. इस पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रदेश में जो कुछ भी हुआ उसके लिए पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी ही जिम्मेदार है.
नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने ही बोझ से चरमरा कर गिर गई है. उनके पास सरकार छोड़ने के अलावा और कोई दूसरा रास्ता नहीं था और वह अपनी कमजोरियों को छिपाने के लिए जबरन भारतीय जनता पार्टी पर ठीकरा फोड़ने कोशिश कर रही है.
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में जब विधानसभा का चुनाव हुआ था तब सबसे ज्यादा वोट भाजपा पार्टी को ही मिले थे, लेकिन तीन-चार सीटें कांग्रेस पार्टी से कम रहीं. भाजपा पार्टी यदि जोड़-तोड़ कि राजनीति की पक्षधर होती तो फिर यह सब करना उस समय हमारे लिए ज्यादा आसान होता और हम सरकार बनाने में सफल हो जाते.
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा ने हार मानी और कांग्रेस पार्टी की ज्यादा सीट होने के चलते उनकी सरकार बनी.