नई दिल्ली:केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और खाद्य मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किसान आंदोलन पर सरकार का पक्ष रखा, लेकिन इस पर अब तक कोई सहमति नहीं बन पाई, जिसके बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने प्रदर्शन के दौरान उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के संबंध में प्रकाशित खबर के हवाले से सवाल खड़े किए.
दिल्ली दंगों के आरोपी को लेकर सवाल
तोमर ने किसानों से प्रदर्शन समाप्त करने की अपील की और कहा कि अखबार में छपी तस्वीर क्या प्रदर्शित करती है. उन्होंने दिल्ली दंगों के आरोपियों की रिहाई की मांग को लेकर किसान यूनियन के नेताओं से सवाल किया. उन्होंने कहा कि इससे बचना चाहिए. यह किसान आंदोलन को बिखेरने की कार्रवाई है.
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, प्रस्ताव उनके (किसानों) पास है, उन लोगों की टिप्पणी अब तक हमारे पास नहीं आई है. मीडिया के माध्यम से पता चलता है कि उन्होंने प्रस्ताव को खारिज कर दिया. अभी उनकी तरफ से बातचीत का कोई प्रस्ताव नहीं आया है, जैसे ही प्रस्ताव आएगा हम बातचीत के लिए तैयार हैं.