नई दिल्ली :कृषि क्षेत्र से संबंधित दो महत्वपूर्ण बिल रविवार को राज्य सभा में विपक्ष के हंगामे और प्रचंड विरोध के बीच पास हो गए. इन बिलों का किसान संगठन भी लगातार विरोध कर रहे हैं. पंजाब और हरियाणा में किसान इसके विरोध में सड़कों पर हैं.
बिल पास होने के बाद ईटीवी भारत ने देश के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से विशेष बातचीत की है. नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि यह बिल किसानों के लिए ऐतिहासिक है और यह किसानों को अपनी मर्जी की कीमत पर फसल को बेचने की आजादी देगा.
विपक्ष द्वारा राज्य सभा में किए गए हंगामे पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि विपक्षी दल इस मुद्दे पर घटिया राजनीति कर रही हैं. राज्य सभा में विपक्ष ने अलोकतांत्रिक तरीके को अपनाया, जिसकी सभी जगह आज निंदा हो रही है और आगे भी होती रहेगी.
किसानों को संदेश देते हुए तोमर ने कहा कि किसान किसी भी तरह के भ्रम में न रहें. यह बिल उनके लिए नए आयाम खोलने वाले हैं. अगर उन्हें किसी भी तरह की शंका है और वह सरकार के साथ चर्चा करना चाहते हैं तो कभी भी आ सकते हैं. वह खुद किसानों के साथ बैठकर बातचीत के लिए तैयार हैं.