दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के किसानों के लिए केंद्र का क्या है प्लान, नरेंद्र सिंह तोमर से खास चर्चा - पहुंचे नरेंद्र सिंह तोमर केंद्र के प्लान पर कहा

सांसद और मोदी सरकार में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में किसानों को केंद्र सरकार से मिलने वाले फायदे के बारे में विस्तार से चर्चा की.

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर खास चर्चा से

By

Published : Aug 26, 2019, 12:02 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 7:32 AM IST

ग्वालिय: मुरैना से सांसद और केंद्र सरकार में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर अपने दो दिवसीय दौरे पर संसदीय क्षेत्र मुरैना पहुंचे. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में धारा-370 हटने के बाद वहां के किसानों को कृषि क्षेत्र में केंद्र सरकार की तरफ से क्या योगदान मिलने वाला है. इस बारे में विस्तार से चर्चा की.

नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में धारा-370 भारत के साथ उसे जुड़ने नहीं दे रही थी और भेद उत्पन्न करती थी. जो सुविधाएं केंद्र की ओर से वहां के लोगों को मिलना चाहिए, था वह नहीं मिल पाती थी, इसलिए धारा 370 खत्म करना जरूरी था. यह महत्वपूर्ण साहसी कदम पीएम नरेंद्र मोदी ने उठाया है.

नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार से मिलने वाला पैसा वहां के लोगों के विकास के लिए खर्च नहीं हो रहा था, लेकिन अब कृषि क्षेत्र में भारत का एक्सपोर्ट हब जम्मू-कश्मीर बनेगा. इसके लिए वहां के किसानों को उन्नति होगी और पेंशन स्किल का भी लाभ जम्मू-कश्मीर के किसानों को मिलने लगेगा.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत

पढ़ें: J-K में फोन पर पाबंदी से जिंदगियां बचीं, दवाएं पर्याप्त : राज्यपाल मलिक

'प्रधानमंत्री पेंशन योजना का लाभ हर व्यक्ति को मिले'
प्रधानमंत्री पेंशन योजना के बारे में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा यह योजना 18 से 40 साल तक के लोगों के लिए है. अगर कोई व्यक्ति 18 साल तक 75 रुपए प्रति माह जमा करता है. तो 55 रुपए हर महीने भारत सरकार उसके अकाउंट में जमा करेगी. उसके बाद 60 साल के बाद व्यक्ति को 3000 रुपए प्रतिमाह पेंशन मिलेगी. इसका फायदा अब जम्मू-कश्मीर के लोगों को मिल सकेगा.

प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना का मिलेगा लाभ
नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री ओयुष्मान योजना का लाभ भी जम्मू कश्मीर के लोगों को मिलेगा. जिसमें गरीब परिवार को इलाज के लिए पांच लाख का खर्च मिल सके. उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर के शासकीय कर्मचारियों को अभी तक थर्ड फाइनेंस कमीशन के मुताबकि वेतन मिल रहा बल्कि पूरे देश में सातवां वेतन लागू हो गया तो अब इसका फायदा भी जम्मू-कश्मीर के लोगों को मिल सकेगा.

Last Updated : Sep 28, 2019, 7:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details